जिस कार ने बच्चे को कुचला, उसमें बैठे थे योगी के मंत्री, लेकिन बाहर नहीं आए गोण्डा में मंत्री की गाड़ी से कुचलकर मारे गए बच्चे की मौत में पुलिस अधीक्षक के बयान से नया मोड़ आ गया है। गोण्डा के एसपी ने कहा है कि जिस इनोवा कार से बच्चा कुचला था, उसे ड्राइवर रामजीत राजभर चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया है कि उस कार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी सवार थे। हादसे के बाद मंत्री ने जरा भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई थी और वहां रुके तक नहीं थे। इस मामले में मंत्री का नाम आने के बाद मासूम के पिता ने कहा है कि सिर्फ ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई न हो, मंत्री पर भी सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। पुलिस का दावा है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई होगी। मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं। क्या है पूरा मामला 28 अक्टूबर को गोण्डा में गोसाईं पुरवा में रहने वाला आठ साल का शिवा सड़क के किनारे खेल रहा था। इसी बीच राजभर का काफिला निकला और बच्चा हूटर की आवाज सुनकर भागने लगा। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले ने बच्चे को कुचल दिया। इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी काफिला नहीं रुका। जख्मी बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि मासूम की सांसें थम चुकी हैं। इस मामले में स्थानीय लोगों का दबाव बढ़ने पर पुलिस ने आरोपी मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। लेकिन कार्रवाई के तौर पर कुछ भी नहीं हुआ। मंत्री ओमप्रकाश राजभर फूटा लोगों का गुस्सा मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले की असंवदेनशीलता और बच्चे की मौत से गांववालों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने। गर्माया हुआ ये मामला सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा, तो उन्होंने मासूम के परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान कर दिया।
जिस कार ने बच्चे को कुचला, उसमें बैठे थे योगी के मंत्री, लेकिन बाहर नहीं आए - YouTube | |
2 Likes | 2 Dislikes |
491 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 31 Oct 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét