
चेहरे ने छीन ली रूबी की खुशियां, अब कभी पूरे नहीं हो पाएंगे उसके सपने वैसे तो दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अजीबो-गरीब से घ्रषित है। किसी की यद्दाश्त कुछ देर की होती है तो किसी को पढ़ाई-लिखाई समझ नहीं आती और भी न जाने क्या-क्या। एक ऐसी ही दुर्लभ बीमारी की चपेट में आ चुकी रुबी अब अपने जीवन से पूरी तरह निराश हो चुकी है। जी हां, बता दें कि रुबी दुलारी के भी सपने एक आम लड़की जैसे हैं, वो भी एक आम लड़की की तरह अपना घर बसाना चाहती है, अपने सपनों के राजकुमारके साथ जीवन के सुख भोगना चाहती है। मगर हर बार उसके सपनों के आड़े आ जाता है उसका चेहरा। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 वर्षीय रुबी न्यूरोफाइब्रोमाटोसिस नाम की एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी के कारण रुबी का चेहरा एक तरफ काफी डरावना लगने लगा है। आप इस तस्वीरों को साफ-साफ देख सकते हैं कि रुबी का एकतरफा चेहरा पूरी तरह से बड़े-बड़े गाठों से भरा हुआ है। दरअसल, ये बीमारी एक अनुवांशिक बीमारी के जिसमें नसों के माध्यम से ट्यूमर बनने लगता है। रुबी जब 3 साल की थी तो उसके माता-पिता ने गौर किया कि उसके चेहरे पर अजीब तरह के गांठ उठने लगे हैं। उन्होंने इस बीमारी के लिए कई जगह इलाज कराया मगर हर जगह से उन्हे निराशा ही मिली। रुबी जब तक इस दुख से उभर पाती कि 4 साल पहले उसके सिर से मां का साया भी हट गया। जिसके बाद तो मानों रुबी की सारी खुशियां ही छिन गई। रुबी बताती है कि स्कूल के समय में भी दूसरे बच्चों के चिढ़ाने व तंग करने पर उसने अपना स्कूल तक छोड़ दिया था। बता दें कि रुबी अब अपने सपनों को लेकर काफी निराश है, उसे लगता है कि अब उसके सपने कभी पूरे नहीं हो पाएंगे। रुबी बताती हैं कि यदि वो अभी भी कभी बाहर निकल जाती है तो लोग उसे इस तरह से घूरते हैं जैसे कि वो कोई अजूबा हो। रुबी का ट्यूमर अब इतना बढ़ चुका है कि उसे ठीक से बोलने और देखने में भी परेशानी होने लगी है। डॉक्टर का कहना है कि इसका इलाज सिर्फ एक है- सर्जरी। सर्जरी के माध्यम से ट्यूमर को दूर किया जा सकता है। लेकिन उनके अनुसार इसके फिर से बढ़ने के आसार है, ऐसे में व्यक्ति का सारा जीवन दुख व परेशानियों में ही गुज़रता है।
चेहरे ने छीन ली रूबी की खुशियां, अब कभी पूरे नहीं हो पाएंगे उसके सपने - YouTube |
| 4 Likes | 4 Dislikes |
| 881 views views | 725,580 followers |
| People & Blogs | Upload TimePublished on 9 Oct 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét